23 दिसंबर दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी आबू वाले बाबा की पुण्यतिथि
सिवनी। प्रसिद्ध तीर्थ बैनगंगा नदी के उदगम स्थल एवं ब्रम्हलीन बाबा स्वामी जगन्नाथ दास महाराज (आबू वाले बाबा) की तपोभूमि मुंडारा में बाबा की पुण्यतिथि दिन शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 की पौष कृष्ण अमावस्या को मनायी जायेगी। ब्रह्मलीन आबू वाले बाबा के कृपा पात्र शिष्य जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रातः रामचरित मानस, हवन पूजन पूर्णाहुति, कन्या भोज, संत ब्राम्हण भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। उक्त सभी कार्यक्रम ब्रह्मलीन आबू वाले बाबा के कृपा पात्र शिष्य आशीर्वाद दास महाराज एवं प्रकांड पंडितों के सानिध्य में संपन्न किए जाएंगे। आबू वाले बाबा से जुड़े भक्तों द्वारा सभी से परिवार व ईष्ट मित्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में वैनगंगा नदी के उद्गम स्थल मुंडारा पहुंचने का आग्रह किया गया है।
Tags
विविध समाचार