24 दिसंबर से शुरू होगी श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी मे अन्तर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता
अमेठी। श्रीमत परमहंस सेवा समिति टीकर माफी अमेठी के तत्वावधान मे श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी अमेठी जिले मे अन्तर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आगामी 24 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11 से दंगल की शुरुआत होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस राकेश कुमार मिश्र जिलाधिकारी अमेठी होगे।कार्यक्रम के गौरव श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी श्री 1008स्वामी हरि चैतन्य जी महाराज, श्री स्वामी हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज होगे। इस अवसर पर जाने माने पहलवान कार्यक्रम मे आमंत्रित किए गए है। आसपास लोगो मे उत्साह की लहर दौड पडी। ग्राम पंचायत टीकर माफी भी प्रबंधन मे लगी। योग को बढावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि लोग निरोग रहे। लोक कल्याण कार्यक्रम को लेकर चर्चा जोरो पर है।
Tags
विविध समाचार