शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन की सड़क दुर्घटना में मौत से कांग्रेसी स्तब्ध, शोकसभा का आयोजन

शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन की सड़क दुर्घटना में मौत से कांग्रेसी स्तब्ध, शोकसभा का आयोजन

केएमबी मो0 अफसर

सुल्तानपुर। मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद हुसैन की असामयिक सड़क दुर्घटना की सूचना पर जिले में पहुंचे प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी में शोक सभा का आयोजन कर कांग्रेसियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि भेंट की। प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव व प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस खां की मौजूदगी में दर्जनों कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के साथ शहर अध्यक्ष की कांग्रेस के प्रति निष्ठा पर विचार व्यक्त किया। यहां उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के बाद यादव के साथ कांग्रेसी नौशाद हुसैन के पलटन बाजार स्थित आवास पहुंचे जहां पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की। यहां यादव ने कहा नौशाद हुसैन कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। छात्र संगठन से लेकर युवक कांग्रेस व शहर अध्यक्ष तक का सफर तय किया।कांग्रेस संगठन के लिए काम करते हुए हमेशा उन्होंने पार्टी को मजबूत किया। उनके असामयिक निधन से पार्टी को बहुत क्षति पहुंची है। पूरा कांग्रेस परिवार उनके परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में शामिल हुआ है। उनके परिवार को जब भी आवश्यकता होगी कांग्रेस के लोग उनके लिए हर स्तर पर डटे रहेंगे। देर शाम शहर के ईदगाह में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र लक्ष्मीकांत विश्व हरि त्रिपाठी ओपी चौधरी लाल पदमा करते सुब्रत सिंह सनी तेज बहादुर पाठक अनवर वरुण मित्र जीशान अहमद डीसी पांडे विजयपाल पवन मित्र राजेश श्रीवास्तव ओम प्रकाश दुबे मानिक श्रीवास्तव सिराज भोला प्रेम भारती राहुल मित्र राजेश ओझा अनवर शाही पवन मित्र फिरोज अहमद सीता साहू नफीस फारुकी राजदेव शुक्ल अमित सिंह महेश मिश्र सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال