सिवनी का लाल सुदीप तिवारी जबलपुर में स्वर्ण पदक से नवाजा गया
सिवनी। बहुत ही खुशी ओर गोरव की बात है हमारे सिवनी जिले में एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे सुदीप तिवारी जो सिवनी जिले के लखनादौन से 22 कि,मी दूर धूमा निवासी वरिष्ठ पत्रकार काशी प्रसाद तिवारी के छोटे सुपुत्र है, सुदीप तिवारी ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पत्रकारिता विभाग से वर्ष 2019 सेमेस्टर की पाठ्क्रम संबंधित परीक्षा में बी,जे,सी, द्वितीय सेमेस्टर (पत्रकारिता में स्नातक) के उत्तीर्ण परीक्षाथियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है,रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर में आयोजित हुए 34 वें दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा जोकि दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से नवाजा गया सिवनी जिले के लिए गौरव की बात है, कि सिवनी जिले में पहला ऐसा पत्रकार होगा जो पत्रकारिता के साथ-साथ उसी क्षेत्र में स्वर्ण पदक लाकर अपने नाम के साथ साथ अपने जिला और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है, वह कहते हैं, न कि यदि आप सफलता चाहते हैं, तो इसे अपना लक्ष्य ना बनाइये, सिर्फ वो करिए जो करना आपको अच्छा लगता है, जब हम ऐसा करते हैं, तो सब कुछ हासिल हो जाता है।
Tags
विविध समाचार