बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के औचक निरीक्षण में मिलीं खामियां
बांदा। विकासखंड बड़ोखर खुर्द के करहिया ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर टीकाकरण का कार्य चल रहा था और दो आंगनवाड़ी कार्यकत्री, दो आशा एवं दो सहायकाएं उपस्थित थी। केंद्र के अंदर वेट मशीन खराब पाई गई तथा पोषाहार एवं आंगनवाड़ी केंद्र की सामग्री अस्त-व्यस्त एवं बहुत ही खराब हालत में पाई गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अत्यंत लापरवाह कर्मचारी आंगनवाड़ी केंद्र की देखरेख तथा बच्चों की देखभाल और पोषण के प्रति गंभीर नहीं है। इनके द्वारा न तो केंद्र की सफाई पर ध्यान दिया जाता है और न ही बच्चों के पोषण और शिक्षण कार्य में ही ध्यान दिया जाता है। ऐसे कर्मचारियों से विभाग की छवि प्रभावित हो रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा भी अपने केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण कुपोषण की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।
Tags
विविध समाचार