खनिज चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा खनिज चेक पोस्ट गिरवां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने चेक गेट में लगे कैमरों के संचालन को चेक कराते हुए निर्देश दिये कि चेक गेट में लगे सीसी कैमरे व अन्य सर्विलान्स कैमरे निरन्तर संचालित रहें, यदि किसी खनिज चेक पोस्ट एवं अन्य स्थलों के सर्विलेंस कैमरा बंद पाए गये तो सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) को निर्देश दिये कि निरन्तर खनिज चेक पोस्ट व अन्य सर्विलांस स्थलों का निरीक्षण करें तथा चेक पोस्ट के कैमरे किसी भी स्थिति में बन्द नही रहने पायें। उन्होंने निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग न होने पाए और निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) उमाकान्त त्रिपाठी एवं खनिज अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार