तरल अपशिष्ट प्रबन्धन में चयनित बनकेपुर व उघरपुर में निर्माणाधीन खेल मैदान के निरीक्षण दिए गए निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा तरल अपशिष्ट प्रबन्धन (एस0एल0डब्लू0एम0) के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत बनकेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आर0आर0सी0 सेन्टर तथा 10 सोकपिट का सत्यापन किया गया। आर0आर0सी0 सेन्टर में प्रयुक्त होने वाली ईटों व कार्य की गुणवत्ता सन्तोषजनक पायी गयी। प्राक्कलन के अनुसार बर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोकपिट में ईटों की चिनाई के मध्य मानक के अनुरूप की गैप करायें। तत्पश्चात ग्राम पंचायत उघरपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण कर राष्ट्रीय अजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित होने वाली प्रेरणा कैन्टीन का कार्य प्राथमिकता पर कराने का निर्देश दिया गया। कार्य की स्थिति गुणवत्तापूर्ण व सन्तोषजनक पायी गयी तथा अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप सिंह, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) दिनेश सिंह, ग्राम पंचायत सचिव, श्रद्धा त्रिपाठी, रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार