*अमेठी केएमबी संवाददाता खुर्शीद अहमद की
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी।19 दिसंबर 2022 अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सड़क निर्माण प्रबंध समिति के सदस्य राजेश अग्रहरि उर्फ राजेश मसाला ने आज अमेठी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा ठेकेदारों , अधिकारियों के साथ की इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद थे
जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अमेठी, अधिशासी अभियंता खंड 49 सिंचाई विभाग अमेठी ,अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण जनपद अमेठी, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 अमेठी एवं जिला पंचायत के सदस्य गण मौजूद थे।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए विकास के कार्य मानक के तहत होने चाहिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी साथ ही जिला पंचायत ने दो टूक शब्दों में कहा कि मानक की कमी पाए जाने पर भुगतान नहीं होगा जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सरकार की मंशा के को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण काम कराये।
Tags
विविध समाचार