गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक के निरीक्षण में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जिला पंचायत द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल गोराबारिक में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दैनिक सत्यापन व निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं। संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि गोवंशो के ठंड से बचाव हेतु उचित प्रबंध किए जाए।
Tags
विविध समाचार