पारिजात फ़ाउंडेशन द्वारा लोगों की स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया गया आरोग्य मेला
दिल्ली। 21 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को पारिजात फाउंडेशन के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया जिसमें जोड़ों का दर्द, सूजन, कमजोरी, शुगर, खून की कमी, बीपी हाई ब्लड प्रेशर लो ब्लड प्रेशर, गैस कोलेस्ट्रॉल, बवासीर, घटिया बाय, सर्वाइकल, यूरिक एसिड, खुजली फोड़े फुंसी दाने, थायराइड आदि की जांच और उपचार सहकुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। क्षेत्र के लोगों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य की जाँच कुशल डाक्टरों के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।एडवोकेट हरेंद्र क़रहाना ने बताया कि ये संस्था समय समय पर लोगों की जाँच और अन्य तरह से सहयोग करती रहती है। डॉ दीपाली जैन डॉ राजकुमार एवं पारिजात फाउंडेशन के कार्यकर्ता एडवोकेट चौधरी हरेन्द्र करहाना एडवोकेट अनीश तिवारी एडवोकेट आदेश भारद्वाज टीचर पूनम जैन शिखा जैन पवन शर्मा और व समस्त पारिजात फाउंडेशन की टीम द्वारा संपन्न हुआ।
Tags
स्वास्थ्य समाचार