साक्षी ने लिया गोल्ड और रिशा की झोली में आया सिल्वर मेडल, एसओ कुड़वार ने किया हौंसला अफजाई
सुल्तानपुर। स्टेट लेवल जूनियर वर्ग में
साक्षी सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। साक्षी सिंह ग्रैंड कुड़वार दहला की निवासी है, जो गोरखपुर में आयोजित छठवीं प्रदेश माध्यमिक विद्यालय क्रीडा में दौड़ में प्रथम स्थान पाकर चैंपियन का खिताब हासिल किया है। वही साक्षी हाईस्कूल तक एथलेटिक भी रही हैं। रिया गोस्वामी गोसाईगंज के मठिया सरकौडा गांव की रहने वाली हैं। रिया गोस्वामी ने सिल्वर मेडल पाकर जिले का मान बढ़ाने का काम किया है।कुड़वार थाने के कोतवाल संदीप कुमार राय ने गोल्ड और सिल्वर मेडल धारक समेत अन्य प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है। यह सभी बच्चे कुड़वार विकासखंड के ही रहने वाले हैं। कुड़वार कस्बे के लिए स्थित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया है। कोतवाल संदीप राय ने कहा कि ऐसे में मेधावियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से नए मेधावियो को उत्साह मिलता है और उन्हें आगे बढ़ने का बल प्राप्त होता है। पुलिस विभाग भी ऐसे मेधावियों को अपने विभाग में शामिल करने के लिए उत्साहित रहता है।
Tags
खेल समाचार