कुरई कॉलेज ने युवा नीति के निर्माण के लिए विद्यार्थियों व स्टॉफ के साथ निकाली जागरूकता रैली
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई,सिवनी के छात्र-छात्राओं ने राज्य युवा नीति अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली। यह रैली राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। रैली में कुरई के गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों से मप्र शासन द्वारा चाहे गए सुझाव देने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया। युवाओं से संवाद स्थापित कर युवा नीति के कम्पोनेंट पर सुझाव एवम् विचार जाने गए। यह विचार राष्ट्रीय शिक्षा नीति,रोजगार,कौशल विकास, उद्यमशीलता एवम् सामाजिक संप्रेषण के अंतर्गत अपनाए गए नवाचार एवम् युवा नीति पर केंद्रित थे। ताकि भविष्य में प्रदेश शासन की नई युवा नीति बनाई जाएं तो युवा विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त बन पाएं और देश निर्माण, राज्य निर्माण सामाजिक दायित्वों तथा राजनीति के क्षेत्र में एक शक्ति सम्पन्न युवा बन पायें। इस अवसर पर प्राचार्य बीएस बघेल ने कहा की सर्वश्रेष्ठ भारत के निर्माण में युवा ऊर्जा की आज सबसे बड़ी जरूरत हैं। रैली प्रभारी प्रो. पवन सोनिक ने कहा की युवा उच्च ऊर्जा, सकारात्मकता और भावना का प्रतीक हैं। रैली को सफल बनाने में डॉ मधु भदौरिया, तीजेसवरी पारधी, डॉ कंचनबाला डावर, जयप्रकाश मेरावी इत्यादि शिक्षकों का योगदान रहा।
"युवा सोच ही है, हर विकास का आधार,
जो देती हैं, हर विकास को आकार"
Tags
शिक्षा समाचार