पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर में जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर में जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र केएनआईटी सुलतानपुर में प्रातः 11 से किसान दिवस सम्मान एवं नेशनल मिशन ऑन एडविल ऑयल(ऑयल सीड) सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्शटेंशन (आत्मा) एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, अंकुर कौशिक मुख्य विकास अधिकारी, रामाश्रय यादव उप कृषि निदेशक, सदानंद चौधरी जिला कृषि अधिकारी, प्यारे लाल भूमि संरक्षण अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन डॉ.जेबी सिंह, एसपी मिश्र केवीके सुलतानपुर, डॉ0 आरके सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर, डॉ0 अतुल सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर, सूर्य प्रकाश मिश्र जिला प्रबंधक एग्रीकल्चर इश्योरेंश कंपनी ऑफ लिमिटेड आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विनोद सिंह दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा मेलों में लगी स्टॉलों का अवलोकन किया गया तथा इनके द्वारा 38 कृषकों को कृषि, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करके प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाले वाले चयनित किसानों को पुरस्कार एवं किसानों को प्रशस्ति का वितरण किया गया तथा फार्म मशीनरी के लाभार्थियों कृषको को ट्रैक्टर की चाबी दी गई। उन्होंने संबोधन में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक ने अपने संबोधन में फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणाम से कृषकों को जागरूक करने एवं विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों की दी गई तथा किसानों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का उत्तर मौके पर दिया गया। अंत में जिला कृषि अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं, किसानों का आभार व्यक्त करते हुए मेले का समापन किया गया।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال