केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। हिन्दी फिल्म के गीतकार मनोज कुमार शुक्ल उर्फ मनोज मुन्तसिर की कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के ऊपर टिप्पणी को लेकर युवा कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी ने आपत्ति जताई है। अमेठी जिले के थाना रामगंज मे गीतकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। गीतकार मनोज मुंतसिर ने भोपाल के एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक विदेशी महिला का पुत्र कभी राष्ट्रप्रेमी नही हो सकता जैसे अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करके श्री गांधी का मानहानि करने का प्रयास किया गया है जबकि सोनिया गांधी एव राहुल गांधी चुने हुए सांसद है और बलिदानी परिवार से आते है,मनोज मुंतसिर के बयान से समाज मे बैमनास्ता को बढ़ावा मिलेगा।देश के चुने हुए सांसद के बारे में इस तरह की टिप्पणी अक्षम्य है,थानाध्यक्ष रामगंज से प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।
गौरतलब है कि फिल्म दुनिया के गीतकार मनोज कुमार शुक्ल का पैतृक गांव पण्डरी ब्लाक गौरीगंज,अमेठी जिले मे है। इनके माता,पिता पेशे से शिक्षक रहे। मां और बेटे पर टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति और सभ्यता दोनो शर्मसार हो रही है। एक गीतकार देश को जोडने का काम करता है। ना कि परिवार को तोडने काम करता है सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा तो नही है। फिर हाल गीतकार के बयान को लेकर बवाल मचा है।
Tags
विविध समाचार