उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ ने एनपीएस के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ इकाई कादीपुर द्वारा एनपीएस के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। वित्त नियंत्रक के तानाशाहीपूर्ण व्यवहार से आक्रोशित बेशिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। वित्त नियंत्रक ने 1 अप्रैल 2005 से लागू एनपीएस योजना को सभी शिक्षकों पर जबरजस्ती थोपते हुये जो एनपीएस से आच्छादित नही हैं उन शिक्षकों का वेतन रोकने का अन्यायपूर्ण आदेश निर्गत किया है जिससे सभी शिक्षक आंदोलित एवम् आक्रोशित हैं। यदि यह आदेश 17 जनवरी 2023 तक वापस नही होता है एवम् शिक्षकों का वेतन निर्गत नही किया जाता है तो 18 जनवरी 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री शेर बहादुर शुक्ल, रामचन्द्र वर्मा, लालजी वर्मा, सुशील मिश्र, अशोक यादव, रविशंकर मिश्र, सुरेश सिंह, रमाकांत यादव, अरुण सिंह, राहुल मिश्र, अंजनी लाल, प्यारे लाल गुप्ता, अरविन्द कुमार, दयाशंकर मौर्य, वेद प्रकाश मिश्र, प्रदीप चौरसिया, राकेश यादव, अनिल सिंह ,मुन्नू, प्रदीप वर्मा, अरविन्द वर्मा, अखिलेश कुमार, विवेक यादव, सुरेन्द्रनाथ, विपिन, हिमांशु, सच्चेलाल, रीता यादव, पूनम तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार