सहकार भारती संस्था द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी को किया गया सम्मानित
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सहकार भारती संस्था द्वारा उनके प्रशासनिक योगदान व जनहित में किये गये सराहनीय कार्य के लिये अशोक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सहकार भारती संस्था के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव व जिला महामंत्री शिवमूर्ति पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी को अशोक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सहकार भारती संस्था द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कर कमलों द्वारा महिला सशक्तीकरण में योगदान हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, प्रशासन व मीडिया के बेहतर समन्वय हेतु जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार व प्रताप सेवा समिति को शील्ड व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता में अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गयी तथा संचालन जिला महामंत्री शिव मूर्ति पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सहकार भारती संस्था द्वारा समाज को बेहतर बनाने के लिये योगदान करने वालों को सम्मानित किया जाता रहेगा तथा संस्था द्वारा आम जनमानस के कल्याण के लिये भविष्य में भी बेहतर कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर इन्द्र देव मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, कौशलेन्द्र शुक्ला कार्यक्रम प्रभारी, ओम प्रकाश तिवारी, अरूण द्विवेदी जिलामंत्री, धर्मेन्द द्विवेदी जिलामंत्री सहकार भारती, रेनू सिंह महिला संगठन प्रमुख, राकेश कुमार मिश्रा पैक्स जिला प्रमुख, बिजय लक्ष्मी, पूनम मिश्रा, अनिल श्रवास्तव (जिला अध्यक्ष अमेठी), विजय सिंह जिला प्रचार प्रमुख, बीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला सहकार प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार