विधायक ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बिजेथुआ कादीपुर का किया लोकार्पण
सुलतानपुर। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बिजेथुआ, विकास खण्ड कादीपुर सुलतानपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण फीता काटकर विधायक कादीपुर राजेश गौतम एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुलतानपुर एवं अमेठी डॉ0 अनीता गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक कादीपुर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। विधायक कादीपुर द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि नवीन भवन में चिकित्सालय एवं पुरातन भवन में योग वेलनेस सेन्टर संचालित होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के बन जाने से आम जनमानस को लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक, ग्राम प्रधान बिजेथुआ सरोज कुमारी, बिजेथुआ धाम के मेलाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय एवं मुख्य पुजारी रिंकू, डॉ0 शरद कुमार (प्रभारी चिकित्साधिकारी बिजेथुआ) डॉ0 शशि भारती, डॉ0 मीनू मिश्रा, डॉ0 आरती, डॉ0 रामसरन, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 विकास बरनवाल, डॉ0 प्रकाश त्रिपाठी, फार्मासिस्ट हरश्चिन्द्र द्विवेदी, योग प्रशिक्षक डॉ0 अशोक कुमार एवं सरोज कुमारी, योग सहायक, मोहित सोनकर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार