खंड शिक्षा अधिकारी ने कुड़वार ब्लाक के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर। 23 दिसंबर 2022 को कुड़वार खंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। कई विदयालयो में सघन निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय देवलपुर(नरही )का औचक निरीक्षण में सन्तुष्ट हुए। विद्यालय में कुल नामांकन 103 के सापेक्ष 79 बच्चे उपस्थिति पाई गयी एमडीएम का निरीक्षण किया गया जिसकी गुणवत्ता अच्छी पाई गई। विद्यालय के प्रत्येक कक्षा की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन किया गया। कक्षा 2 के कक्षा प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकंदर वर्मा के कक्षा से बिलाल ने बीईओ को 43 तक पहाड़ा सुनाया और हिंदी के पाठ 6 तक मौखिक आदर्श वाचन किया। खंड शिक्षा अधिकारी खुश होकर बच्चे को ₹200 का पुरस्कार प्रोत्साहन हेतु दिए। विद्यालय के अच्छी उपस्थिति के विषय में प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने बताया की जो बच्चे प्रत्येक माह में 100% उपस्थिति रहती है उनको प्रत्येक माह पुरस्कृत किया जाता है। इसलिए विद्यालय की उपस्थिति सन्तोषजनक मिली। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक की सराहना किया।
Tags
शिक्षा समाचार