विधायक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर। विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय ने विधानसभा क्षेत्र विकासखण्ड मोतिगरपुर के अन्तर्गत मलिकपुर बखरा में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे। ठेकेदार एवं स्कूल प्रशासन के द्वारा चल रही लापरवाही को पुनः समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर सख्त निर्देश दिया कि स्कूल में चल रहे हास्टल भवन निर्माण का कार्य गुणवत्ता के हिसाब से हो एवं स्कूल में कार्यरत अध्यापक समय सारणी के अनूरूप प्रतिदिन उपस्थित हो। साथ ही साथ बच्चों को प्रतिदिन मिलने वाला भोजन मीनू के अनुसार दिया जाय एवं स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को ठंड से बचने के लिए व्यवस्था किया जाय। हास्टल भवन निर्माण के कार्य का जांच कर दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया। डबल इंजन सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए हमारी सरकार पैसे भी खर्च कर रही है लेकिन इससे जुड़े लोग ही शिक्षा व्यवस्था को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Tags
शिक्षा समाचार