तीन दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी व चेतना रथ संग मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव
बांदा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, बांदा द्वारा इंटर मीडिएट कॉलेज तिंद्वारा में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 25 व 26 दिसंबर 2022 को किया जा रहा है। कार्यक्रम से पूर्व एक चेतना रथ को हरी झंडी दिखा इंटर मिडिएट कॉलेज तिंद्वारा के प्रधानाचार्य धनराज रैकवार ने ग्रामीण व शहरवासियों के अवलोकन के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव की महत्वता को समझा। साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों ने रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि रानी दुर्गावती एलोपेथिक मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव दिनांक 25 दिसंबर से शुरू हो रही चित्र प्रदर्शनी का रविवार को उद्घाटन करेंगे। इस चित्र प्रदर्शनी में आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। जैसे आजादी के आंदोलन में गुमनाम शहीदों का अमूल्य योगदान इत्यादि। इसी तरह की तमाम अन्य रोचक व ज्ञानवर्धक बातों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बांदा में तीन दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाली चित्र प्रदर्शनी में मंत्रालय के नामित कलाकारों द्वारा जादू के मनोरंजक माध्यम से भी आमजन को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक किया जाएगा। भावी पीढ़ी को रोचक अंदाज में आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी के दोनों दिन प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनराज रैकवार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से भावी पीढ़ी को देश के अमर बलिदानियों के बारे में विस्तार से जानने और समझने को मिलेगा। इससे हमारा लोकतंत्र और सबल होगा। चेतना रथ शहर के विभिन्न स्थानों में घूमकर लोगों को देश के महान लोकतंत्र व इससे जुड़े नायकों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही जगह जगह बैनर, पोस्टर, स्टिकर व पैम्फलेट से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार