साहित्यकार डॉ.जयसिंह व्यथित को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, तीन साहित्यकारों को मिला प्रतिमान सम्मान

साहित्यकार डॉ.जयसिंह व्यथित को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, तीन साहित्यकारों को मिला प्रतिमान सम्मान

केएमबी अजय कुमार पाल

सुलतानपुर। 'सर्वोदयी विचारधारा से प्रभावित डॉ.जयसिंह व्यथित का जीवन एक रोचक कथा के समान है। शोषित पीड़ित मानव समाज की व्यथा से व्यथित उनकी रचनाएं हिन्दी साहित्य की अमूल्य निधि हैं।' यह बातें वरिष्ठ साहित्यकार लोक भूषण डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने कहीं। 
वह साहित्यिक संस्था प्रतिमान द्वारा विक्रमपुर तेरयें गांव में गुजराती और हिंदी के चर्चित साहित्यकार डॉ.जयसिंह व्यथित की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने कहा कि जयसिंह व्यथित बचपन से ही साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक प्रवृत्तियों से ओतप्रोत थे। गुजरात में रहते हुए भी जनपद के साहित्यकारों से उनका गहरा सम्बन्ध था। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि एक अहिंदी प्रदेश में हिन्दी भाषा के विद्यालय, संस्थान, पत्रिका आदि स्थापित करने वाले डॉ.जयसिंह व्यथित अवधी, गुजराती व हिन्दी के चर्चित साहित्यकार थे। कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित जयसिंह व्यथित पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोध कार्य सम्पन्न हो चुका है। लम्भुआ तहसील के अपने पैतृक गांव में उन्होंने विश्व अवधी संस्थान की स्थापना की थी। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ राम प्यारे प्रजापति ने कहा कि व्यथित सहज, सरल और उदार व्यक्ति थे। उनका साहित्य प्रेरणादायक है। साहित्यकार राज बहादुर राना ने वाणी विक्रम व्यथित, व्यथित व्यथा में गीत के माध्यम से व्यथित को श्रद्धांजलि ज्ञापित किया तो वहीं पाठ्य पुस्तक लेखक, शिक्षक रामरती इण्टर कालेज द्वारिका गंज सुलतानपुर सर्वेश कांत वर्मा सरल ने भेजा है तुम्हें अपनी श्रद्धा का सुमन कविता पढ़ा। इस अवसर पर अतिथियों ने अंग वस्त्र, सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर वरिष्ठ समीक्षक सुरेश चंद्र शर्मा, अम्बेडकरनगर के डॉ.ओम अनादि गुप्त और कवि विजय शंकर मिश्र भास्कर को प्रतिमान सम्मान प्रदान किया। साथ ही विजय शंकर मिश्र भास्कर की नवीन संस्मरण कृति सोनार बांग्ला का लोकार्पण भी हुआ।समारोह का संचालन साहित्यिक पत्रिका अभिदेशक के सम्पादक डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी तथा आभार ज्ञापन युवा साहित्यकार पवन कुमार सिंह 'पवन प्रदीप' ने किया। इस अवसर पर कोइरीपुर के समाजसेवी वीरेंद्र सिंह, हरगोविंद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय गड़बड़, देवेश सिंह, शिवेश सिंह आदि ने अपने विचार रखे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال