आरईएस और ठेकेदार की सांठगांठ से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बरेली से घटेरी ग्रेवल सड़क
धनौरा, सिवनी। जिले की तहसील धनोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरेली जो कि ग्राम पंचायत थांवरी बड़ी का एक गांव है और ग्राम पंचायत रावठान के अंतर्गत आने वाले गांव घटेरी जो की बरेली से घटे री की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है। बरेली से घटेरी सड़क जो की विभिन्न गांवों को जोड़ती है और यह सड़क तहसील धनोरा की ओर जाने के लिए एक सीधा सड़क है। यह सड़क पिछले लगभग 3 सालों से ग्रेवल सड़क सड़क बनाने हेतु आरईएस विभाग द्वारा नीरज तिवारी जो कि सुनवारा निवासी है ठेकेदार को इसका टेंडर दिया गया था लेकिन ठेकेदार नीरज तिवारी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया और आरईएस विभाग द्वारा नीरज तिवारी को हटाकर रमाकांत राजू राय जो नारायण सेवा समिति कोठी घाट के अध्यक्ष हैं जिन्हें ग्रेवल सड़क निर्माण का कार्य आरईएस विभाग द्वारा दिया गया। रमाकांत राजू राय द्वारा बरसात के पूर्व सड़क पर गिट्टी बिछा दिया गया। इसके बाद बरसात को 4 माह बीत चुके हैं अभी तक सड़क पर कोई कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। गिट्टी इतनी बिखर चुकी है और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिससे आने जाने वालों को मोटरसाइकिल एवं साइकिल वालों को बहुत परेशानियां होती है। कछुआ गति से चलता हुआ यह कार्य आखिर कब पूर्ण होगा? बरेली से घटेरी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण बरेली से खरसारू को जोड़ने वाली सड़क का टीएस नहीं हो पा रहा है। अधिकारी यह कहते हैं कि अभी एक सड़क पूर्ण करो इसके बाद दूसरी सड़क का टीएस दिया जाएगा। बरेली से घटेरी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के बारे में रमाकांत राजू राय से चर्चा करने पर बड़ी आसानी से कह देते हैं कि क्या दिक्कत है हम काम करवा देंगे ऐसा कह दिया जाता है। क्या आरईएस विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित होगा? आखिर कब तक भ्रष्टाचार खत्म होगा? आखिर कब तक क्षेत्र वासी एवं गांव वासी इस समस्या का सामना करते रहेंगे?
Tags
विविध समाचार