शारीरिक स्वस्थता के साथ साथ मानसिक विकास का आधार है खेल- सीओ शिवम मिश्रा

शारीरिक स्वस्थता के साथ साथ मानसिक विकास का आधार है खेल- सीओ शिवम मिश्रा


 संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर में शुरू हुई दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

केएमबी सुनील कुमार

सुल्तानपुर। स्थानीय संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के संस्थापक कर्मयोगी स्वर्गीय पं रामकिशोर त्रिपाठी एवं महाकवि तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पणोपरान्त शुभारंभ दो दिवसीय महाविद्यालय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम् मिश्रा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों में सहभागिता से न केवल शारीरिक स्वस्थता को लाभ प्राप्त होता है बल्कि खेल मानसिक एकाग्रता का सबसे सबल आधार है। क्योंकि कोई भी प्रतिभागी जब तक खेल में संलग्न रहता है तब तक पूर्ण रूप से उसका ध्यान सम्बंधित खेल के अतिरिक्त कहीं अन्यत्र विचलित नहीं हो सकता। यही नहीं खेल के माध्यम से सामाजिक एकता, सहयोग, सामंजस्य, आपसी सौहार्द की भावना के विकास के साथ साथ, खेल जीवन उत्थान के प्रगति पथ पर महत्वपूर्ण रूप से सफलता को प्रश्रय प्रदान करता है।क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजकों सहित सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, खेल को खेल की भावना के खेलते हुए आपसी सौहार्द व सामंजस्य को बनाये रखना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की अन्य अवांछित गतिविधियों को प्रश्रय न मिल सके। महाविद्यालय में पूर्व की भांति आयोजित हो रहे इस क्रीड़ा प्रतियोगिता की सफलतम सम्पन्नता के लिए हमारा हर सम्भव प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के स्वागत सम्मान सम्बोधन के साथ प्राचार्य प्रो आरएन सिंह ने प्रतिभागी सहभागियों के मनोबल का उत्सर्जन करते उत्साह वर्धन कर अपना शुभकामना व्यक्त की।महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी नीरज  तिवारी के अनुसार वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दो दिवसों ( 23-24 दिसम्बर 2022) में किया जायेगा। 23 दिसंबर 2022 को महिला एवं पुरुष 100, 200 एवं  800 मीटर दौड़, शाटपुट एवं लम्बी कूद और 24 दिसंबर 2022 को लम्बी कूद, 400 मीटर 5000 व 10000 मीटर महिला पुरुष दौड़, डिस्कसथ्रो एवं कबड्डी एवं समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों का शाटपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो मदन मोहन सिंह, प्रो शैलेन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य प्रो जितेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, डॉ हरेंद्र कुमार सिंह, डॉ एसबी सिंह, डॉ राकेश द्विवेदी, डॉ कीर्ति पाण्डेय, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ समीर पाण्डेय, डॉ सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, डॉ अमृता सिंह रघुवंशी, डॉ विजय तिवारी, डॉ अर्चना, दीपक तिवारी, संजय मिश्रा आदि समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال