तो क्या सरपंच सचिव की मर्जी से खुलता है ग्राम पंचायत अलोनिया का ताला
बिना काम कराए वापस हो जाने को मजबूर है ग्रामीण
सिवनी। सिवनी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अलोनिया इन दिनो सुरखियो मे है इन दिनों ग्राम पंचायत अलोनिया के अंतर्गत आने वाले ग्रामो के लोगों काम करवाने के ग्राम पंचायत के आए दिन चक्कर काटने पड रहे है ग्राम पंचायत मे आए दिन ताला लगा रहता है जिससे ग्रामीणों को वापिस लौटना पडता है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत अलोनिया के मुख्य द्वार पर ताला लगा रहता है जब भी इस बिषय पर पंचायत के सरपंच, उपसरपंच और पंचायत के लोगों से पूछने का प्रयास किया गया तो वे कोई न कोई बहाना बताकर इस मामले से किनारा काट लेते है। पंचायत से जुडे सूत्रों की माने तो आए दिन ग्राम पंचायत अलोनिया मे ताला लगा रहता है। जानकर सूत्र यह बताते है कि ताला इसलिए नहीं खोला जाता है क्योंकि सरपंच रोजगार सचिव को ग्राम पंचायत मे रहना पडेगा। सूत्रो के दावे मे कितनी सच्चाई है यह तो वे ही जाने मगर मुख्य द्वार पर ताला बंद रहने से ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण हितग्राहियों मे असमंजस की स्थिति का सामना करना पडता है। कई बार मुख्य द्वार पर लगे ताले को देखकर ग्रामीण बिना काम कराए वापस लौट जाते है इस पूरे मामले पर ग्राम जनप्रतिनिधि की चुप्पी सवालों के घेरे मे बनी हुई है। अब देखना है कि खबर प्रकाशन के बाद ग्राम पंचायत का ताला खुलता है या फिर कुतर्क के सूत्रो मे कितनी सच्चाई है?
Tags
विविध समाचार