सांसद ने लाभार्थियों को बांटे पीएम आवास एवं अखंडनगर सीएससी पर जिले के पहले हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन कादीपुर, अखंडनगर व दोस्तपुर विकासखंड में विधायक कादीपुर राजेश गौतम के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के 2411 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया।श्रीमती गांधी ने विधायक राजेश गौतम की उपस्थित में अखंडनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के पहले हेल्थ एटीएम का भी शुभारंभ किया।श्रीमती गांधी ने इसके पूर्व अपने निवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया।जिसके बाद उन्होने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारे में मत्था टेका। सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि अदालत के फैसले के बाद प्रदेश सरकार ने तुरन्त निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व व न्याय दिलाने के लिए आयोग का गठन कर लिया है।प्रदेश की योगी सरकार के इस कदम का सांसद ने स्वागत किया है। गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा वीर बाल दिवस, स्कूलों में गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़ी घटनाओं को किताबों के सेलेबस में शामिल करने व अवकाश घोषित किए जाने के निर्णय का भी सांसद ने स्वागत किया है।श्रीमती गांधी ने बताया कि उन्होंने जीवन में पहली बार हेल्थ एटीएम देखा है उन्हें बड़ी खुशी है।उन्होने कहा ग्रामीणों के इलाज के लिए यह मददगार साबित होगा।श्रीमती गांधी ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद में डेढ़ लाख आवासों का वितरण किया जाना था अब तक 99000 आवासों का वितरण किया जा चुका है,शेष आवास 31 मार्च के पूर्व वितरित कर दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि बचे हुए 39 हजार मकान मार्च 2023 के बाद पात्रों को वितरित होगे।पात्रों की सूंची एकत्रित करने की जिम्मेदारी सांसद ने ब्लाक प्रमुखों को दी है। श्रीमती गांधी ने कादीपुर के अलीपुर कापा में पूर्व मंडल अध्यक्ष राम आसरे तिवारी के आवास पर प्रबुद्धजनों से संवाद व दोस्तपुर नगर पंचायत में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे पहले सरपंच लोग गांव के लड़ाई और विवादों को निपटारा करता थे वैसे आज प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों को यह काम करना चाहिए।जिससे गांव का माहौल अच्छा बनेगा। उन्होंने कहा सुल्तानपुर मेरा घर है और हम चाहते हैं मेरा घर चमके इसके लिए आपसी विवाद व लड़ाईया खत्म करनी होगी।उन्होंने कहा एससीएसटी एक्ट निर्दोषों पर लगे यह मैं बर्दाश्त नहीं करती हूं। श्रीमती गांधी ने कहा जो भी मेरे पास आता है मैं सबकी समस्या का समाधान करती हूं। उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने एक लाख लोगों की समस्याओं का समाधान कराया है। उन्होंने कहा मैं रिश्वत व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से कहा अगर कोई भी रिश्वत मांगे तो सीधे हम को सूचित करें या हमारे कार्यालय पर जानकारी दें।उन्होंने पीएम आवास के लाभार्थीयो को बताया आपके पास अगर मोटरसाइकिल होगी तो अपात्र हो जाएंगे।उन्होंने बताया जयसिंहपुर से 27 लोग आए थे जिनका नाम पीएम आवास के पात्रों की सूंची से काट दिया गया है।मैने वह सूची जांच के लिए परियोजना निदेशक को दी है ताकि किसी पात्र का नाम न कट पाए ।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसके पहले कार्यक्रम को परियोजना निदेशक पीके पाण्डेय ने संबोधित किया।उन्होंने पीएम आवास के पात्रों को नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि मकान बनाने के लिए किसी को रिश्वत न दे।अगर कोई रिश्वत मांगता है उन्हे सीधे अवगत कराए। उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर भी पीएम आवास के पात्रों से साझा किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की हेल्थ एटीएम लगाने की योजना जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर है।उन्होंने बताया इस हेल्थ एटीएम में मरीजों की 59 जांचें एक साथ हो जाएंगी। सांसद के साथ प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, ब्लॉक प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह,प्रात्येश सिंह बंटी,श्रवण मिश्रा,शशिकांत पाण्डे,संदीप प्रताप सिंह,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,सर्वेश सिंह,मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक,देव नारायण तिवारी, संजय कसौधन,पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी,आनंद जायसवाल,ऊषा शुक्ला,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विक्की वर्मा सहित ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार