धर्म रक्षा सेना के तत्वधान में संपन्न हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
सुनवारा, सिवनी। सामाजिक संगठन धर्म रक्षा सेना द्वारा लंबे समय से सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के साथ साथ धर्म से विमुख होकर नशे की लत में पड़े युवाओं के लिए मंदिर चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाता है एवं युवाओं को नशे से दूर रहने एवं अपने अपने गांव में बिक रहे अवैध मादक (नशीले) पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रेरित कर अपने धर्म के प्रति हमेशा जागरूक रहने एवं देश में सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे विभिन्न षड्यंत्रो को सविस्तार समझा जाता है। प्रतिदिन अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने एवं सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शनिवार को अपने अपने गांव में ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने का संकल्प दिलवाया जाता है। इसी कड़ी में 20 दिसंबर 2022 को धनौरा धर्म क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुनवारा में धर्म रक्षा सेना के तत्वाधान में विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ के कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें स्थानीय ग्राम वासियों के साथ साथ क्षेत्रवासियों द्वारा भी भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया व नशा के खिलाफ एवं समाज हित में हमेशा तटस्थ रहने का संकल्प लिया गया। आपको बता दें की धर्म रक्षा सेनानियों द्वारा ग्राम के खेरमाई मंदिर परिसर में एकत्रित होकर धर्म रक्षा सेना के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। इसके बाद सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तदुपरांत संगठन के मार्गदर्शक उमेश महाराज द्वारा हनुमान चालीसा का अनुवाद किया गया, उसका मर्म समझाया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर धर्म रक्षा सेना के मार्गदर्शक संत उमेश महाराज, संरक्षक बाल गोविंद पाठक, धर्म रक्षा सेना प्रमुख स्वराज सिंह बघेल, संयोजक संजीत सिंह बघेल, संगठन मंत्री सुरेश डेहरिया, प्रचार प्रमुख राहुल श्रीवास्तव, केवलारी नगर के संयोजक प्रशांत भरद्वाज, ज़िला सह संयोजक रामकुमार रजक, राजेश बघेल, कन्हैया साहू, पंकज बघेल, रघुनंदन यादव, विजय अग्रवाल, शिवाय यादव, सुजल साहू, अंजय तिवारी, सुरेद्र यादव, राकेश बागवान, सतीष बघेल, कमलेश ठाकुर, दिलिप बघेल, सतीष जयसवाल, अभिषेक साहू, आर्यन प्रजापति, अभिषेक अग्रवाल, ऋषिकेश यादव, आशीष लखेरा इत्यादि अनेक धर्म रक्षा सेनानी मौजूद रहें।
Tags
विविध समाचार