शराब पार्टी से नाराज हत्यारन पत्नी ने बांका मारकर की पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में शराब पीने के विवाद को लेकर पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोठी थाना क्षेत्र के पीरपुर गांव का है जहां 28 वर्षीय विनय राज के यहां शनिवार रात कुछ रिश्तेदार आए थे। सभी लोगों ने घर पर बैठकर शराब पी थी और शराब पार्टी खत्म होने के बाद सभी लोग अपने घर चले गए। विनय राज का पत्नी राधा से शराब पीने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कुछ देर बाद पत्नी राधा ने गांव वालों से चिल्ला कर कर बताना शुरू कर दिया कि उसके पति की हत्या करके कोई भाग गया है। सूचना पाकर मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में साबित हुआ है कि पत्नी ने ही बांका मारकर पति की हत्या की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मृतक के भाई की ओर से हत्या का मुकदमा कोठी थाने में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है और इस घटना में अन्य कौन शामिल हैं इसकी भी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार