ग्राम पंचायत भदैया के निर्माणाधीन सोकपिट गड्ढे का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायत भदैयॉ (5 हजार प्लस जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत) में निर्माणाधीन कूडा़ निस्तारण केन्द्र (आरआरसी सेन्टर) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर सोकपिट गड्ढे का कार्य पूर्ण पाया गया तथा बाउण्ड्रीवाल बनाया जा चुका है। ज्ञात हो कि इस योजना के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट एकत्रीकरण के साथ पृथककरण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रधान व कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ दिव्या सिंह व ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार