जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर विभिन्न मांगों को लेकर के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी
सिवनी। जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर पिछले दिनों से स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर के अंबेडकर चौक में बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर देखने को मिले। जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लाकों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो द्वारा उपस्थित होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि जिले एवं ब्लॉकों की स्वास्थ्य सेवाए पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी शिवराज सरकार हमारी दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं कर पा रही है। सरकार से हमारे द्वारा बार-बार अवगत कराने के बाद भी शिवराज सरकार हमारी समस्या को अनदेखा कर रही है, जिससे मजबूरन हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। प्रदेश सरकार को हमारे भविष्य एवं हमारे परिवार की चिंता नहीं है लेकिन इसके बाद भी हमारी दो सूत्रीय मांगे हैं। पहली मांग जो हर बार की तरह है की हमें सरकार द्वारा नियमितीकरण किया जाए और दूसरा यह है की जो हमारे निष्कासित साथी है उनकी वापसी की जाए। जिले में लगभग 700 कर्मचारी हैं जो संविदा हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पूरे प्रदेश की बात करें तो कुल 32000 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर निरंतर हड़ताल पर हैं। शिवराज सरकार हर बार झूठा आश्वासन देकर हम संविदा कर्मचारियों की उपेक्षा करती आ रही है और हड़ताल तोड़ने का दबाव बनाते चली आ रही है, जो न्याय पूर्ण नहीं है यह हमारे लिए अन्याय है। बार-बार समझाइश देकर हमारे चार साल बर्बाद कर चुकी है। पर अभी तक हमें कोई अंतर दिखाई नहीं दिया। संविदा व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। प्रदेश सरकार से हम विनम्र निवेदन कर रहे हैं कि हमारे भविष्य के लिए कुछ न कुछ किया जाए एवं हमारे भविष्य को सुरक्षित किया जाए। अगर सरकार हम संविदा कर्मचारी के बारे में नहीं सोचती एवं हमारी मांगों को नहीं माना गया तो चरणबद्ध तरीकों से हम यह आंदोलन को और उग्र करते जाएंगे जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी।
Tags
विविध समाचार