अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद अखण्डनगर की बैठक हुई सम्पन्न
सुल्तानपुर। दुर्गा माता मंदिर स्थान खानपुर पिलाई में सम्पन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता बद्री प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संरक्षक अमर बहादुर सिंह ने समाज मे व्याप्त कुरीतियो पर बच्चो के संस्कार की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा मालती सिंह ने कहा कि आज के समय मे फिल्मों को माध्यम बनाकर फ़िल्म निर्माताओं द्वारा हमारे गौरव को मिटाने की कोशिश की जा रही है जिनसे आप सभी को सचेत रहना है। उन्होंने राजपूत समाज की एकता पर एवं नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन को जनपद के हर कोने में मजबूत किया जाय। जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा राजपूत एकता से इस बार सरकार बन गयी प्रदेश के 90% क्षत्रियों ने एक जुट होकर वोट किया। उन्होंने कहा कि निवेदन है कि 24 घण्टे में सिर्फ एक घण्टा अपने समाज के हित के लिए निकालें, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा की क्षत्रिय सेवा के लिए ही सेवा में ही त्याग पत्र देकर आपकी सेवा में आ गया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के बैनर तले हम गरीब क्षत्रिय छात्र व छात्राओं को जनपद में सजातीय भाइयों के स्कूल व कॉलेजों में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था के साथ गरीब क्षत्रिय परिवारो को चिकित्सकीय व्यवस्था निःशुल्क करायी जाएगी। इस वर्ष परिषद गरीब क्षत्रिय भाइयों के परिवार की 5 लड़कियों की शादी निःशुल्क कराएगा। गरीब परेशान क्षत्रिय भाइयों को हमारे क्षत्रिय अधिवक्ताओं द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता दी जाएगी।जनपद के प्रत्येक क्षत्रिय परिवार के एक एक सदस्य तक पहुंचना चाहता हूं। किसी भी क्षत्रिय परिवार पर अन्याय अब क्षत्रिय समुदाय सहन नही करेगा जिसमे हमे आप सभी क्षत्रिय भाई का सहयोग चाहिए। कार्यक्रम में जिला सचिव बसन्त सिंह, जिला सचिव विवेक सिंह, करौदीकला ब्लाक अध्यक्ष जगदम्बा सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, जिला सदस्य हर गिविंद सिंह, कामता सिंह सरांवा, ब्लाक अध्यक्ष श्याम बहादुर बिपिन सिंह, दीपक सिंह, अशोक सिंह, अनुराग सिंह, उग्रसेन सिंह, पवन सिंह, अनिल सिंह बरामदपुर, कुलदीप सिंह, कप्तान सिंह, विंध्यवासिनी सिंह नूरपुर, माताप्रसाद सिंह नूरपुर, अमित सिंह, राहुल सिंह प्रधान नगरी, राकेश सिंह भेलारा सहित कार्यक्रम के संचालक राजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि सैकड़ो क्षत्रिय उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार