श्रद्धालुओं से भरी बस टांटिया नगर में पलटी, चालक परिचालक समेत कई लोग गंभीररूप से घायल
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। श्रद्धालुओं से भरी बस जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टांटिया नगर चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई। बस के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के साथ इसकी सूचना गोसाईगंज थाने की पुलिस को दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची गोसाईगंज थाने की पुलिस राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मालूम हो कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलट जाने से चालक परिचालक समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टांटियानगर चौराहे पर घटना भोर में लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है। बस में ड्राइवर व कंडक्टर समेत लगभग 48 लोग सवार थे। बस के डिवाइडर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। मौके पर गोसाईगंज पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार