सक्षम एवं हिंदू उत्सव समिति द्वारा कुचिवाड़ा में निशुल्क नेत्र जाँच आपरेशन शिविर आयोजित
सिवनी। केवलारी विधानसभा के पलारी मण्डल के शक्ति केंद्र खापा बाजार के अंतर्गत ग्राम कुचिवाड़ा में सक्षम एवं हिन्दू उत्सव समिति द्वारा "निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर" संपन्न हुआ। शिविर में 101 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा 35 मरीजों को ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राय, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरेश डेहरिया, जनपद सदस्य एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंत्री आशा डहेरिया, जनपद सदस्य राधेश्याम ठाकुर, सरपंच झनक इनवाती, ठुटेरा सरपंच कमलेश डहेरिया, शक्ति केंद्र के संयोजक संदीप सोनी, बूथ अध्यक्ष श्याम धुर्वे, बूथ प्रभारी बिंदे लाल राय, संतोष सोनी, व्यास ठाकरे, राजू राय, डियाराम राय, दयाराम भाई, अमित राय, रघुनंदन यादव, अमित रजक, जयंत डहेरिया, अजय अड़माचे, दीपक यादव, रोहित बुंदेदा, अंकुर रजक उपस्थित रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार