दो दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों द्वारा मारी गई गोली में गंभीर रूप से घायल युवक ने लखनऊ में तोड़ा दम
बल्दीराय, सुल्तानपुर। खेत की सिंचाई कर वापस लौट रहे युवक को 2 दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों की तरफ से हुए जानलेवा हमले के मामले में घायल युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के खेत की सिंचाई कर वापस लौटने के दौरान गोली मारी गई थी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी होने पर युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। युवक के हुए सीटी स्कैन में सिर में गोली फंसी मिली थी। जिंदगी और मौत से जूझ रहे युवक ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के सोनबरसा गांव से जुड़ा हुआ है। युवक की मौत की खबर से गांव एवं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि युवक की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात आईपीसी की धारा 302 की बढ़ोतरी की जाएगी। थानाध्यक्ष बल्दीराय ने बताया कि पुलिस घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जांच की कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
Tags
अपराध समाचार