फीफा वर्ल्ड कप मे भारत का प्रतिनिधित्व व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम दर्ज कराने वाली शैफाली चौरसिया का जिले मे हुआ जोरदार स्वागत
विधायक दिनेश राय मुनमुन व भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
सिवनी। फीफा वर्ल्ड कप (कतर) 2022 में गायिका के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज कराने वाली तथा आर्टिकल 15 मे वंदे मातरम गीत गाने गाने वाली मध्य प्रदेश के नैनपुर निवासी संतोष चौरसिया की बेटी शेफाली चौरसिया ने प्रस्तुति के पश्चात अपने ग्रह ग्राम नैनपुर लौटी जिनका सिवनी जिले में व जिला मुख्यालय में जगह जगह उनका भव्य स्वागत सामाजिक, धार्मिक संगठन द्वारा किया गया सिवनी जिले के कुरई खवासा गोपालगंज व जिला मुख्यालय के छिदवाडा चौक, कचहरी चौक खेल मैदान, बरघाट रोड मे पुष्प मालाओ व आतिशबाजी कर सम्मानित किया गया जिसमे सिवनी विधायक दिनेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष सफीक खान, आनंद पंजवानी, संतोष नागपुरे, दीपक नागपुरे , नरेंद्र गुड्डू ठाकुर, आशीष माना ठाकुर, बरई चौरसिया समाज व अन्य धार्मिक संगठनों ने सहित कोतवाली टीआई एम डी. नागोतिया ने भी स्वागत अभिनंदन किये तथा शैफाली चौरसिया ने खेल ग्राउड के भरे मंच से वंदे मातरम गीत भी गाया।
Tags
खेल समाचार