कार्यदाई संस्था को निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, डाइनिंग ब्लॉक, मल्टीपरपज हॉल, ऑटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को परखा गया।जिलाधिकारी को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्य की धीमी प्रगति होने पर संबंधित को प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण सामग्री का लैब टेस्ट कराया गया, जिसकी गुणवत्ता मानक के अनुरूप सही पायी गयी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में प्रगति लाये जाने तथा कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Tags
स्वास्थ्य समाचार