सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने पर अनिश्चितकाल धरने पर बैठे ग्रामप्रधान
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। सामग्री भुगतान को लेकर प्रधानों ने की मारपीट तोड़ दिया कार्यालय का कंप्यूटर। लेखा सहायक की तहरीर पर आरोपी प्रधानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। मामला विकासखंड दुबेपुर का है जहां बीते बुधवार को लेखा सहायक वा कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ विकासखंड दुबेपुर के कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा सामग्री भुगतान को लेकर मारपीट की गई तथा कार्यालय में रखा कंप्यूटर तोड़ दिया गया था। इस घटना के बाद लेखा सहायक ओम शंकर पांडे द्वारा कोतवाली देहात थाने में लिखित तहरीर दी गई। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा सरकारी कार्यों में बाधा डालते हुए शासकीय सामग्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया पीड़ित की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक परिसर में बड़ी संख्या में प्रधान अनिश्चित कॉल धरने पर बैठ गए हैं। प्रधानों का आरोप है कि प्रधानों पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है जो वापस लिया जाए और प्रशासन से प्रधानों की मांग है कि खंड विकास अधिकारी को तत्काल हटाया जाए तभी ब्लॉक सुरक्षित रह रह पाएगा।
Tags
विविध समाचार