मनीष मिश्र "मारुत" बने मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष
प्रतापगढ़। केएमबी न्यूज़ के सह-संपादक मनीष मिश्र को मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (युवा शाखा) के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। मालूम हो कि मनीष मारुत हिंदी दैनिक किसान मजदूर भगवान समाचार पत्र के प्रयागराज मंडल के सह-सम्पादक है। मनीष मारुत के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पत्रकार एव साहित्यकार समाज ने हर्ष जताया। इस दौरान नवनियुक्त युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मारुत ने कहा कि कलमकारों की लड़ाई को लड़ने एव संगठन को ईमानदारी से निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाने में समर्पित रहेंगे।
Tags
विविध समाचार