ब्लॉक कांग्रेस केवलारी द्वारा किसान समस्याओं के निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन
केवलारी। मामला जिला सिवनी के अंतर्गत आने वाली ब्लॉक केवलारी का है बीते सोमवार को केवलारी में ठा. रजनीश हरवंश सिंह के नेतृत्व मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केवलारी द्वारा विशाल किसान सम्मेलन धरना आंदोलन किया गया जिसमे सभी किसान साथियों द्वारा अपनी समस्याओं को बताते हुए जैसे- पानी, बिजली, खाद जो किसान को बहुतायत में अति आवश्यक हैं।इन समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं किसानो द्वारा एसडीएम के हस्ते महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला काँग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना, जिले के प्रभारी चौधरी गम्भीर सिंह, सेवादल के मुख्य सँगठक व केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रजनीश हरवंश सिंह, ब्लॉक काँग्रेस कमेटी केवलारी के अध्यक्ष प्रमोद मोदी, विकास बघेल सहित किसान नेता संगठन मंत्री हुकुम चंद सनोडिया, भाई सलाम कुरैशी,भाई अनीस बघेल, विनोद नाग, राजेश माना ठाकुर, जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री भाई शाहिद खान (रानू), ऐश्वर्य सुमित मिश्रा सहित बड़ी सँख्या में कांग्रेस जनों एवँ किसान बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार