धनकुट्टी मशीन के चपेट में आने से किसान की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
प्रतापगढ़। मृतक की बेटी खुशी वर्मा एवं मृतक की पत्नी का आरोप है कि हमारे पिता अनिल यादव के साथ उनके ट्रैक्टर पर धान कूटने गए थे उन्होंने मेरे पिता को मार कर बता रहे हैं कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से मरे हैं जो कि मेरे पिता की हत्या हुई है। सुबह 7:00 पर हमारे पिता ट्रैक्टर पर धान कूटने गए थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना घटने के बाद मुझे सूचना नहीं दिया गया। देर रात को शव को लेकर घर पर आए और बताएं कि धनकुट्टी की चपेट में आने से मौत हुई है। मृतक का नाम मिठाई वर्मा पुत्र स्वर्गीय सीताराम वर्मा बताया जा रहा है। बता दें मृतक सांगीपुर थाना क्षेत्र के बनवार के पुरवा में अनिल यादव के ट्रैक्टर पर धान कुटाई करने गया था।मृतक थाना अंतू किठावर चौकी क्षेत्र के कल्याणपुर मोरहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Tags
अपराध समाचार