एक जनवरी को निकलेगा शौर्य जुलूस, अंबेडकर सेना की तैयारियां जोरों पर
सुल्तानपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक जनवरी को विजय शौर्य दिवस मनाया जाएगा। तमेहड़ी पुराने हवाई पट्टी से हाथी घोड़े के साथ भव्य जुलूस निकालेगा। आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही है। गांव गांव राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे हैं। बता दें कि सुल्तानपुर में ही नहीं कई जिलों में सक्रिय राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के बैनर तले वर्षों से एक जनवरी को शौर्य दिवस मनाया जाता है। जुलूस में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा शामिल होते हैं। तमेहडी से पयागीपुर चौराहा होते हुए दरियापुर, बाधमंडी, शाहगंज, डाकखाना चौराहा होते हुए जुलूस तिकोनिया पार्क पहुंचता है।कार्यक्रम से संबंधित ज्ञापन सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपा गया।
Tags
विविध समाचार