क्षेत्राधिकारी लाइन एवं यातायात द्वारा स्कूल बसों के फिटनेस को किया गया चेक
सुल्तानपुर। 24 दिसंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन एवं यातायात अब्दुस सलाम खान द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के दृष्टिगत के जनपद सुलतानपुर के थाना को0नगर क्षेत्रांतर्गत अमहट स्थित सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल में संचालित कुल 06 स्कूली बसों के दस्तावेजों, फिटनेस, बीमा के साथ अन्य जांच पड़ताल की गई। इसमें मुख्यतः गाड़ी का फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रजिस्ट्रेशन कार्ड और लाइसेंस चेक किए गए। 01 बस में दस्तावेजी कमी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। समस्त वाहन चालकों को कुल 59 सुरक्षा संबंधी बिंदुओं का पर्चा वितरण किया तथा सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों पर रेडियम स्टीकर चस्पा किए गए। इस दौरान यातायात प्रभारी श्री परवेज आलम व अन्य अधि0 व कर्म0गण मौजूद रहें।
Tags
विविध समाचार