कोको-कोला रोजगार मेला मे आए बेरोजगारो ने दिए साक्षात्कार
अमेठी। कांग्रेस का जमाना था कि सरकारी नौकरी पहले अमेठी के बेरोजगारो का आसनी से मिल जाती थी, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही समय बदल गया। अब सरकारी नौकरी मिल पाना आसान नही रहा। अब तो कम्पनी प्राईबेट लिमिटेड के भरोसे देश के युवा है। टेक्निकल युवाओ को मौका साक्षात्कार के लिए दिया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज के प्रभारी अजय कुमार सिंह के निगरानी मे रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी प्रसाद सिंह प्राईबेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामगंज अध्यक्ष शरद प्रकाश सिंह ने किया। समारोह की मुख्य अतिथि कोको कोला कम्पनी प्राईबेट लिमिटेड की महा प्रबंधक की उपस्थित मे साक्षात्कार बेरोजगार से लिए गए। कार्यक्रम मे शिरकत करने युवाओ को आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को मौका दिया गया। अमेठी जिले के त्रिसुण्डी मे कोको कोला फैक्ट्री लग रही है। फैक्ट्री के चालू होने की घडी नजदीक आ रही है।
Tags
रोजगार समाचार