गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, धार्मिक धुन पर खूब थिरके युवा
सुल्तानपुर। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा बल्दीराय में पूर्व गणित प्रवक्ता जय बहादुर सिंह के आवास पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाएं बच्चे क्षेत्र के युवा तथा गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल रहे। कलश यात्रा कथा व्यास गद्दी से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान होते हुए गौरी शंकर धाम तथा राम जानकी मंदिर के प्रांगण में एकत्रित हुई। मंदिर प्रांगण में धार्मिक धुनों पर युवा भक्त खूब थिरके। धार्मिक गीतों तथा जय जयकार की धुन से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। कलश यात्रा बल्दीराय से निकलकर सागर चौराहा थाना मोड नहर चौराहा से पश्चिम की ओर प्राचीन मंदिर गौरी शंकर धाम पर पहुंची। यह कलश यात्रा का प्राचीन मंदिर के स्वामी योगी ओकार अग्निवंशी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गौरी शंकर धाम की यात्रा पुनः वापस लौटी और कथा व्यास गद्दी पर आकर समाप्त हुई। कथा प्रांगण में क्षेत्र की बच्चियों ने महिलाओं ने धार्मिक गीतों पर खूब थिरक कर कथा का आगाज किया। ज्ञात रहे कि पूर्व प्रवक्ता जय बहादुर सिंह के आवास पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता का प्रारंभ 31 दिसंबर से हो रहा है। मुख्य कथा वाचक राजकुमार है। कथा प्रांगण में सांस्कृतिक मंच के माध्यम से श्रोताओं को भगवान के भजन के साथ कई प्रकार की झांकियां भी देखने को मिल रही है। कथा के प्रथम दिन से ही श्रीमद्भागवत कथा प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।इस अवसर पर अमरजीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, केपी सिंह, डब्लू सिंह, रुक ऋषभ सिंह, रीना सिंह, रामकुमार सिंह, अशोक सिंह, सुनील सिंह, सुधाकर सिंह, अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुधा सिंह, रंजीत सिंह, आरती सिंह, नीतू सिंह, कमलेश सिंह, सरोज सिंह, सीमा सिंह, अंशु सिंह, रेनू सिंह, दयावती सिंह, किरण सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रणधीर सिंह, कोमल अग्रहरि, शिप्रा, साक्षी अग्रहरी, सैलू अग्रहरी, सुभद्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहे। कलश यात्रा के समापन पर मुख्य यजमान जय बहादुर सिंह ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।
Tags
विविध समाचार