बॉक्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष समाजसेवी पुलकित सिंह ने बाक्सिंग टीम को रनर होने पर किया सम्मानित
सुल्तानपुर। झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुई राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सुल्तानपुर जिले की बॉक्सिंग टीम ने रनर ट्रॉफी प्राप्त की। इस बात की जानकारी लगते ही बॉक्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष पुलकित सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया, साथ ही खिलाड़ियों को बॉक्सिंग ग्लव्स देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बॉक्सिंग कोच व सचिव विजय यादव भी उपस्थित रहे। दरअसल झांसी में हुई इस प्रतियोगिता में सुजल विक्रम सिंह, आदर्श यादव, अखंड, अभिषेक ठाकुर, दिव्यराज पांडेय, विश्वराज चौधरी, सौहार्द त्यागी, उदय प्रताप सिंह, ताबिश कलीम, अनुभव यादव, रितेश कुमार, आकांक्षा द्विवेदी, अक्षय प्रताप सिंह, नैतिक विक्रम सिंह, निखिल यादव आदि खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक संघ के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन द्वारा किया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष पुलकित सिंह ने 17 जनवरी 2023 से केएनआईपीएसएस में विद्यालय स्तर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
Tags
खेल समाचार