गोहाटी में आयोजित सीनियर बाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए म0प्र0 की टीम में "भूमिका" का चयन
छिंदवाड़ा। वॉलीबॉल संघ द्वारा विगत दिनों नरसिंहपुर में स्टेट सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप आयोजित की गई थी जिसमें छिंदवाड़ा की बेटियां सिलबर मेडल जीतकर उपविजेता बनी थी। उप विजेता छिंदवाड़ा वालीबॉल टीम से भूमिका वस्तराने का चयन गोहाटी में आयोजित 68वी सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम में किया गया है जो की जबलपुर में आयोजित कोचिंग कैंप में अटेंड कर रही है। तत्पश्चात 01से 09 फरवरी तक आयोजित प्रतयोगिता में अपना खेल दिखाएगी। जिला सचिव सुशील पटवा ने जानकारी दी कि भूमिका उमरा नाला के एक गरीब परिवार की बेटी है जो कि गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई कैर रही है, उनकी सफलता पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शेष राव यादव, राहुल उर्कुडे,दिलीप वर्मा, मोनिका परिहार, रविभाऊ, अजय ठाकुर, जी एस नायडू, जमील कुरैशी दीपक अंदानी ने शुभकामनाए प्रेषित की। इस वर्ष जिला वॉलीबॉल की 6बच्चियों ने विभिन्न आयु वर्ग में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जगह बनाई।
Tags
खेल समाचार