पीएम आवास के लिए 10हजार घूस मांगने का महिलाओं ने लगाया गंभीर आरोप
केएमबी ब्यूरो रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। सेक्रेटरी और एडीओ पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में 10 हजार मांगने का बड़ा इल्जाम लगाने का मामला सामने आया है। सचिव एवं एडीओ की कार्यशैली से क्षुब्ध बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची विकास भवन कार्यालय, सीडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। महिलाएं बोली कि प्रधान को मिलाकर सेक्रेटरी और एडीओ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसा मांग रहे हैं। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम होने के बावजूद पीएम आवास लिस्ट से उनका नाम बाहर कर दिया गया। 26 महिला और पुरुष पात्रों ने गुस्से का इजहार किया। मामला भदैंया ब्लाक अंतर्गत असरवन गांव का है। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं। सीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए अवैध धन उगाही करने का जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Tags
विविध समाचार