रास्ते मे आया अटैक, एंबुलेंस 108 के चालक की लापरवाही एवं हठधर्मिता से हुई मौत
कान्हीवाड़ा, सिवनी। गत दिवस कान्हीवाड़ा के सालईटोला निवासी आसाडू लाल पिता भगलु पन्द्रे अपने निजी काम से सायकिल से कान्हीवाड़ा बरघाट रोड़ से बस स्टैंड की ओर आ रहा था तभी अचानक बिजली आफिस के सामने अटैक आने से सड़क पर ही गिर गया। तुरंत वहां उपस्थितजनों द्वारा उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने सिवनी रिफर कर दिया। 108 की एम्बुलेंस स्वास्थय केंद्र में खड़ी हुई थी। एंबुलेंस चालक की लापरवाही के चलते 1 घण्टे का समय होने के बाद भी एम्बुलेंस में नही ले जाया गया। डाक्टर ओर हॉस्पिटल कर्मचारियों के बोलने के बाद भी 108 के ड्राइवर ने उनकी भी नही सुनी बोला कि मुझे दूसरी जगह अर्जेंट है वहा जाना है इसको में नही ले जाता। उसके उपरांत परिजनों ने प्राइवेट गाड़ी करके सिवनी जिला चिकित्सालय रवाना हुए किंतु रास्ते मे ही आसाडू पन्द्रे कि मौत हो गयी। एम्बुलेंस चालक की लापरवाही के चलते हुई मौत से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामवासी ने पुलिस थाना पहुंचकर 108 के लापरवाह चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की। उपस्थित लोगों बताया कि यदि 108 एम्बुलेंस के चालक द्वारा समय से मरीज को जिला चिकित्सालय ले जाया जाता तो शायद वह बच जाता किंतु चालक की हठधर्मिता के चलते आसाडू लाल पन्द्रे की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए मृतक के परिजनों को आश्वत कराते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लापरवाह 108 वाहन चालक के विरुद्ध समुचित जांचकर कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम करते हुए मृतक का पोस्मार्टम करवाया जाकर परिजनों को शव सौंपा गया।
Tags
स्वास्थ्य समाचार