13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ शपथ
सुलतानपुर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर व केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में ‘‘13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर मतदाता शपथ, स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता गीत, रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सशक्त लोकतंत्र के लिये मतदाता साक्षरता कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित तहसील व ब्लाकों में आयोजित किया गया। 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूलों व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेषण हेतु ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना‘‘ विषय पर विभिन्न गतिविधियाँ यथा-निबन्ध, वाद-विवाद, माॅकपोल, ड्राइंग, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक, उप जिलाधिकारी कहकशाॅ अंजुम एवं समस्त कलेक्ट्रेट परिवार व समाज सेवी सत्यनाथ पाठक भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलायी गयी।
Tags
विविध समाचार