जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालत में 14 वादों को किया गया निस्तारित
सुलतानपुर। सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय सुल्तानपुर में जय प्रकाश पांडे जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किए गए आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों को निस्तारित किया गया।इस विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश द्वारा 02 वाद, अपर जनपद न्यायाधीश इंतखाब आलम द्वारा 02 वाद, नवनीत गिरी द्वारा 01 वाद, पवन कुमार शर्मा द्वारा 01 वाद, अभय श्रीवास्तव द्वारा 01 वाद, त्रिभुवन नाथ पासवान द्वारा 03 वाद, राम विलास प्रसाद द्वारा 01 वाद, एकता वर्मा द्वारा 01 वाद एवं अंकुर शर्मा द्वारा 02 वाद निस्तारित किए गए। इस प्रकार विशेष लोक अदालत में कुल 14 आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों को निस्तारित किया गया।
Tags
विविध समाचार