गोसाईगंज पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा सोने चांदी के जेवरात समेत 15 लाख 67 हजार हुए बरामद
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते 29 दिसंबर को सन्तोष कुमार दुबे पुत्र सागर प्रसाद दुबे निवासी भवानीगण बौरे थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि उनके फरीदीपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर अन्तर्गत मकान मे 29 दिसंबर 22 को अज्ञात चोरो द्वारा नकदी व जेवरात चोरी की घटना हुई। सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 620 वर्ष 22 धारा 380 भा0द0वि अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिप्रेक्ष्य में प्र0नि0 राघवेन्द्र प्रताप रावत मय हमराह के साथ अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया। तथा संदेह के आधार पर वादी मुकदमा के ड्राइवर राजीव कुमार मिश्रा पुत्र देवराज मिश्रा नि0 दुबौली, नरेन्द्रापुर थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को थाना पर लाया गया था। पुछताछ मे संदीग्धता पाये जाने के पश्चात 04 जनवरी 2023 को प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत मय हमराह मय, अभियुक्त राजीव कुमार मिश्रा पुत्र देवराज मिश्रा नि0 दुबौली, नरेन्द्रापुर थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर पहले थाना क्षेत्र चांदा में नदी के किनारे आस पास ईधर ऊधर काफी समय तक राजीव मिश्रा उपरोक्त गुमराह करता रहा। राजीव मिश्रा से कडाई से पूछऩे पर उसनें बताया कि चल रहा हूँ साहब अब आपको सही जगह ले चलूंगा। इसके पश्चात रास्ते मे घूमाता हुआ ग्राम रीखपुर स्थित एक मकान के सामने अभियुक्त राजीव कुमार मिश्रा उपरोक्त ने सड़क पर गाड़ी को खड़ी करवाया तथा उतरने को कहा। इसके पश्चात दोनो गाड़िया कर अभियुक्त राजीव मिश्रा के द्वारा बताए हुए रास्ते की ओर हम पुलिस वाले चल दिये आगे-2 चलकर राजीव मिश्रा नें एक घर की ओऱ इशारा किया और बताया कि मैं औऱ मेरा साथी चोरी करके जो सामान लाये थे। इस मकान के दाहिने तरफ घूरा लगा है उसी के बगल में मै व मेरे साथी चुराये हुए जेवरात व नकदी को लाये थे।उसको हम दोनो ने मिलकर रात मे घूरा के बगल गढ्ढा खोदकर गाड़ दिया था राजीव मिश्रा ने आगे -2 चलकर घूर के पास खड़ा हो गया तथा जमीन की मिट्टी हाथ से हटाकर एक पोलीथीन निकाला जिसके अन्दर एक लाल रंग का बैग, जो चैन से बन्द है और उसके ऊपर सोनी टेलर मनकापुर का स्टीकर लगा है, बैग के अन्दर पांच सौ व दो हजार के नोटो की गड्डी तथा एक पालीथीन मे सफेद व पीले धातु के आभूषण झोले में एक अदद आधार कार्ड जो कृष्ण कुमार दुबे के नाम का है तथा एक आलमारी की चाभी बरामद हुई। दो मंगलसूत्र पीली धातु के जिसमे लाल व सफेद रंग की मोती का माला, एक हार पिली धातु जिसमें पीले रंग की डोरी लगी तथा चार अंगूठी छोटी- बड़ी एक जोडी झुमका, एक मंगल सूत्र लाकेट, नाक की चार पीस किल, दो नाक की नथ, एक जोडी टप्स, व दस जोडी छोटा बड़ा कान का झाला, सफेद धातु की पांच जोडी छोटी बड़ी पायल, एक जोड़ी पाजेब, दो जोडा बच्चो के हाथ का कड़ा , एक जोडी विछुआ पैर का बरामद हुआ। बरामद शुदा माल समरूका को वादी, वादी का भाई व उसके पत्नी ने देखकर भली भांति पहचाना व बताया कि साहब ये सब सामान हमारा है। यही सामान रूपया घर से चोरी हुआ था जिसमे चांदी के कुछ बिछुआ व मेरी स्व0 सासू माँ के रूद्रास की माला मे लगे सोने की पत्ती थी ये सामान नही है। इस बारे में अभियुक्त राजीव मिश्रा से पूछा गया तो उसने बताया कि सोने वाली रुद्राक्ष की माला कुछ बिछुआ उसी समय राजीव मिश्रा के साथी नें इस सामान से निकाल अपने पास रख लिया था।उपरोक्त माल के सम्बन्ध मे राजीव मिश्र उपरोक्त से पूछा गया तो उसने बताया की यह बरामद रूपया व जेवरात मैने व मेरे साथी ने मिलकर द्वारा 25 दिसंबर 2022 को कृष्ण कुमार दुबे के घर से चोरी किया था यह वही माल व रूपया है। जिसके पश्चात मु0अ0सं0 620 वर्ष 22 धारा 411 भा0द0वि का बढ़ोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभि0 राजीव मिश्रा उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया।
Tags
अपराध समाचार